बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में रविवार को जयन्त झा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पवित्र माह सावन महीने के तीसरे सोमवारी को समिति के कार्यालय में रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. पंडित मुकेश झा शास्त्री के द्वारा रुद्राभिषेक यज्ञ संपन्न कराया जाएगा. इसमें यजमान के रूप में आशु झा रहेंगे।

इस बैठक में संगठन का विस्तारीकरण करते हुए आशु झा को उपाध्यक्ष, श्री राजेश झा को संगठन सचिव एवं श्री मनोज झा वैध को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति समिति के अध्यक्ष के द्वारा किया गया. समिति के अध्यक्ष के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारी को फूल माला, मिथिला पाग और शॉल देकर कार्यालय में सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, संयोजक सह मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव झा, मुख्य महासचिव मृत्युंजय झा, उपाध्यक्ष आशु झा, संगठन सचिव राजेश झा, संयुक्त सचिव वैध मनोज झा, इनके अलावा समिति के श्री राधेश्याम यादव, उदित नारायण ठाकुर, अजय सिंह, विश्व मोहन झा, बिन्दु शेखर झा, बॉबी शर्मा, बगरून शर्मा, अशोक पांडेय, भानु कच्छप, रमेश भारती, सुनील सिन्हा, बिमल कच्छप आदि उपस्थित थे।
