राज्य के नेताओं ने देश और राज्य की जनता के प्रति जताया आभार. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश और राज्य की जनता का जनादेश सर्वोच्च है. जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा किया है.
भारत के राजनीतिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे राजनेता हैं जो पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने नौ सीटें जीतकर एक बार फिर एनडीए को सबसे बड़े गठबंधन के रूप में स्थापित किया है।
