भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 20 मई को धनबाद में दो स्थानों पर आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगेमरांडी सुबह 11:30 बजे निरसा थाना क्षेत्र के रांगामाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. इस मौके पर लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद मरांडी दोपहर 1:30 बजे सिंदरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पश्चिम मंडल के टीटीछपरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
