भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को ओरमांझी प्रखंड के जिराबर गांव पहुंचे. वहां बाबूलाल ने उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में अपनी जान गंवा चुके अजय कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. संवेदना प्रकट करते हुए आत्मा की शांति केलिए प्रार्थना की पार्टी की ओर से एक लाख रुपए की सहायता राशि भी दी. साथ में प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू भी उपस्थित रहे।
