बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बैठ गए धरना पर- जाने क्यों

Spread the love

सदन के अंदर ढुल्लू महतो ने कहा की पूर्व एसएसपी संजीव कुमार शुद्ध रूप से क्रिमिनल हैं। उनके धनबाद में रहते जेल में हत्या और अवैध माइनिंग होती थी। उनके तबादले के बाद अब धनबाद में अपराध बंद हो गया।

उन्होंने बताया कि धनबाद में हुई है कोयला की हजारों करोड़ों की लूट पूर्व एसपी के संरक्षन में कई मजदूर की गई है जान, ईडी सीबीआई जल्द करें जांच ।

वही जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जांच करने की और अवैध कोयले की ढुलाई पीआर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ढुल्लू महतो धनबाद के डीजी है क्या।

Leave a Reply