लैंड स्कैम के आरोपी पूर्व सीएम हेमंत की बेल पर हुई सुनवाई

Spread the love

लैंड स्कैम केस में आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची PMLA  (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब कोर्ट इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा. जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है. इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. वही इसी केस में ED मंगलवार सुबह से राँची के अलग अलग 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ।

Leave a Reply