बाल कांवड़ यात्रा का परिधानों का विमोचन किया गया। बाल कांवड़ यात्रा का सारा तैयारी पूर्ण कर लिया गया हैं । इस साल सभी लोगो मे बाल कांवड़ यात्रा को लेकर बहुत उत्सुकता दिखा रहा हैं ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव बारात आयोजन महा समिति पहाड़ी मंदिर भव्य और विशाल बाल कांवड़ यात्रा 27 जुलाई को नक्षत्र वन , राज्यभवन के समीप से रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर में महाकाल बाबा पर जलाभिषेक करेंगे । सभी छोटे-छोटे बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण किये अपने नन्हे नन्हे पावो से पैदल जल लेकर पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक करने वाले बच्चों की उम्र 5 से 12 वर्ष के बीच होगी , इस साल कई जीवंत झांकियो का स्वरूप , ढोल नगाड़ा, डीजे ताशा के साथ बाल शिव रथ पर सवार होकर चलेंगे ।
महासमिति ने ऐसे इच्छुक भक्त जो अपने बच्चों को बाल कांवड़ यात्रा में शामिल करना चाहते हैं व हमारे महासमिति के संपर्क नम्बर 9431114482, 9334347352 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कहा कि इस साल का आयोजन बहुत ही विशेष और भव्य होगा ।
प्रवक्ता बादल सिंह ने कहा कि बाल कांवर यात्रा आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है सभी बच्चों को शुरुआती जीवन से सनातनी धर्म के बारे में जानकारी मिले और धर्म की मार्ग पर चलने का प्रण दे सके और पूरे शहर वासियों से अपील किया कि आप सभी लोग अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल करें और सबको सनातनी धर्म की जानकारी दें। आज के वस्त्र विमोचन में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू ,प्रवक्ता बादल सिंह ,रिवान्डो वर्मा(राजू) ,राम सिंह ,संजना शर्मा , अर्चना मिर्धा , खुशबू गुप्ता , स्वीटी गुप्ता मुरारी मंगल ,देवाशीष राय, राजीव वर्मा ,पुजारी कबीर बाबा , मनोज मिश्रा,सुबोध बाबा, सुनील गुप्ता,बेबी सिंह,सुधांशु सिंह,राकेश ,बद्री , आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
