बन्ना गुप्ता ने खाद्य आपूर्ति मंत्री का पदभार संभाला।

Spread the love

बन्ना गुप्ता ने बुधवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री का पदभार संभाला. इस दौरान विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल ने मंत्री का स्वागत किया.  पदभार ग्रहण करने के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह विभाग सीधे तौर पर जनता से जुड़ा हुआ है. उन्होंने वितरण व्यवस्था में सुधार की बात कही. उन्होंने खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भी आश्वासन दिया। मंत्री ने विभागीय योजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली. इससे पहले मंगलवार 9 जुलाई को बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला था।

Leave a Reply