BJP में शामिल होने से पहले पूर्व सीएम चंपई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की  मिली सुरक्षा।

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने चंपई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. दिल्ली से लौटते ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी. चंपई सोरेन की सुरक्षा में अब 33 जवान तैनात रहेंगे. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करता है. इसके बाद यह तय होता है कि किस नेता को किस श्रेणी की सुरक्षा दी जानी है।




चंपई ने देर रात शाह से मुलाकात की
आपको बता दें कि चंपई सोरेन ने सोमवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनकी आगे की रणनीति को लेकर मंत्रणा हुई. इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी उपस्थित थे। बैठक के बाद रात करीब 11.30 बजे हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे

Leave a Reply