शिक्षित युवाओं को जोड़ेगी भारतीय जन जागरूकता पार्टी विधानसभा में देगी अपनी प्रत्याशी।

Spread the love

राजधानी राँची के पड़ोसन होटल में “भारतीय जन जागरूकता पार्टी” की मुख्य सादस्यों कि बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कमल के अध्य्क्षता में हुई।

मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कमल पार्टी के मुख्य उद्देश्यों को बताते हुए कहा शिक्षित और योग्य उम्मीदवार हो, हर घर में रोजगार हो, उन्होने कहा कि हमारी किसी पार्टी की बुराई कर के खुद को बेहतर बताना नहीं बल्की हमें लोगों के लिए काम कर के खुद को बेहतर बनाना है, मौक़े पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह संगठन मंत्री सत्यजीत कुन्दन ने कहा की हमारी पार्टी सेवनीति पर काम करेगी, राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिनोद गुप्ता ने कहा की व्यापार मोर्चा व्यापारियों के लिए एक वरदान साबित होगा ।

इसमें व्यापारियों के लिए बहुत सारे सहयोग राशि एवं उनके विकट परिस्थिति में साथ देने का कार्य किया जाएगा, लातेहार के उम्मीदवारी रोहित आर के ने कहा की इस बार हम अपनी योग्यता के दम पर लातेहार में विधानसभा जीत कर दिखाएंगे और डेवलपमेंट किसे कहते हैं यह वहां पर डेवलपमेंट करके दिखाएंगे, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा ममता देवी ने ने पार्टी के उद्देश्यों को सारा और महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करने का प्रतिज्ञा लिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपा देवी ने कहा कि भारतीय जन जागरूकता पार्टी बेरोजगार युवकों एवं महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा और आने वाला चुनाव पार्टी रोजगार के मुद्दे पर लड़ेगी, स्तरीय कार्यकर्ता अजय लोहरा जी, प्रदेश स्तरीय विष्णु जी ने कहा आज तक हमने ऐसी पार्टी कभी नहीं देखी जो की जमीनी स्तर पर लोगों को रोजगार देने योग्य उम्मीदवार लाने एवं देश के विकास के लिए काम कर रही हो, रांची जिला उपाध्यक्ष श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि मैं पार्टी के लिए पेपरवर्क का काम करता हूं सारे लीगल डॉक्यूमेंट में बनाता हूं और जितनी सारी इंडस्ट्रीज के लिए पार्टी ने काम किया है मैं यह समझ सकता हूं की लाखों लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है किसानों को नया जीवन दान दिया जा रहा है मैं पार्टी के लिए तन मन धन से समर्पित हूँ, एंव कमला देवी, सीमा यादव, ख़ुशी ठाकुर, शिवानी मिश्रा, सुभाष कुमार, अमित श्रीवास्तव जीसभी अपनी अपनी बात रखे।

Leave a Reply