चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में चुनाव आयोग का मॉडल, कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया हैं. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी जारी है. इसी दौरान एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी,की गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ लोग काफ़ी मात्रा में कैश ले जा रहे हैं. जिसके बाद बस को पुलिस की टीम के द्वारा बगोदर के औरा में चेक किया गया. इस दौरान तीन व्यक्ति को पकड़ा गया. जिनमें दो व्यक्ति के पास से क़रीब 67 लाख रुपया और एक व्यक्ति के पास क़रीब 42.5 लाख रुपया, यानि कुल 1.09 क रुपया बरामद किया गया है. इस पैसे के संबंध में तीनों से पूछताछ कि जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस:-
एसपी ने कहा कि रकम कहां से उठायी गई थी और कहां ले जाने की तैयारी थी, रकम लाने ले जाने में कौन कौन लोग शामिल हैं सभी की जांच चल रही है. आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी जायेगी. कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू है और 50 हजार सें अधिक रकम नगद ले जाने पर प्रतिबंध है।
