झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर बुधवार को होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस पर सबकी निगाहें हैं।

जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक हो रही है। इस वजह से भी यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने पर फैसला लिया जा सकता है