छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट से उड़ाया पिकअप वाहन, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद

Spread the love

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों को ले जा रहे एक वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में 9 जवान घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.  नक्सल एडीजी विवेकानन्द सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीजापुर के कुतुर रोड पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. जिस गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया उसमें कुल 9 से ज्यादा जवान सवार थे. इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. बताया जा रहा है कि ये जवान एक पिकअप वाहन में सवार थे, तभी नक्सलियों ने उसे IED ब्लास्ट कर दिया।

Leave a Reply