फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा संवाद कार्यक्रम के नये संस्करण के आयोजन की पहल शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने आज झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पाण्डेय से मुलाकात कर, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया। इस दौरान राज्य की समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की गई।

सकारात्मक रूप से संपन्न हुई वार्ता के क्रम में झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पाण्डेय ने चैंबर द्वारा आहूत संवाद-2 कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी। कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही संवाद-2 कार्यक्रम की तिथि का निर्धारण किया जायेगा। राज्य में नई सरकार के गठन उपरांत सरकार की भावी योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा के साथ ही राज्य के विकासात्मक मुद्दों पर सरकार और स्टेकहोल्डर्स का संयुक्त प्रयास प्रारंभ करने की दिशा में हमारा यह प्रयास सफल साबित होगा। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।