कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में बायोम इंस्टीट्यूट ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला. संस्थान के निदेशक पंकज सिंह के नेतृत्व में छात्रों एवं शिक्षकों ने संस्थान परिसर में शोक व्यक्त किया. घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.बायोम के निदेशक पंकज सिंह ने इस अमानवीय कुकृत्य पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान पर आभार जताया और अपील की कि महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या के दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि कोई भी ऐसा अमानवीय कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। कैंडल मार्च के दौरान संगठन ने बेटियों को उचित सम्मान और सुरक्षा देने की अपील की. इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
