रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. ICAR-NIHSAD, भोपाल के क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म, होटवार, रांची से पोल्ट्री के नमूनों में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि की गई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना के तहत रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट फार्म, होटवार रांची के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
कार्य योजना के तहत, रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म, होटवार, रांची में शेष पोल्ट्री को मारने, वैज्ञानिक निपटान करने और फिर वैज्ञानिक विधि का उपयोग करके संक्रमित क्षेत्र की पूरी सफाई और कीटाणुशोधन करना है।
