ओरमांझी में बच्ची के साथ हुए रेप की घटना लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।घटना की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी पीड़ित बच्ची को देखने रिम्स पहुंचे।

नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी के साथ भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही भी बच्ची का हाल जाने के लिए रिम्स के पीडियाट्रिक वार्ड में पहुंचे हुए थे। लगभग आधे घंटे तक दोनों नेताओं ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी ली और फिर उसके बाद मौके पर मौजूद चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की बात कही।
बच्ची का हाल जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी ज्यादा बड़ी है।लेकिन राज्य सरकार की संवेदना अभी तक सोई हुई है।

उन्होंने कहा कि घटना का करीब एक सप्ताह हो चुका है लेकिन अभी तक ना तो अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही राज्य सरकार के तरफ से कोई प्रतिनिधिमंडल पीड़िता या पीड़िता की मां से मिलने पहुंचा है।
वही भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यह घटना पूरे राजधानी को दहला कर रख दी है। जब राजधानी में बच्ची और लड़कियां सुरक्षित नहीं है तो ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों की हालत का अनुमान स्वतः लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बच्ची को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी मदद करेगी।
वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने सरकार से मांग किया कि सरकार अपनी संवेदना को जगाएं ताकि कुकर्म करने वाला अपराधी को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके
