बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट।

Spread the love

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज यानी गुरुवार को कर सकती है। पहली सूची में 40 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है। वहीं दूसरी सूची भी दो से तीन दिनों के भीतर जारी किए जाने की उम्मीद है। अभी पांच सीटों को होल्ड पर रखा गया है, इसको लेकर सरगरमी बढ़ गई है।



दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 68 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया था। बैठक के दौरान रांची, सिमरिया, पौड़ेयाहाट, हटिया और बड़कागांव को होल्ड पर रखा गया है। पार्टी के द्वारा जिन 40 से अधिक सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम लगभग तय माने जा चुके हैं, उसमें भी आंशिक बदलाव की संभावना है।

Leave a Reply