बीजेपी कार्यालय के एक कर्मचारी पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगा है. इसे लेकर चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने सीआइडी डीजी से शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू बाइपास में रहने वाले विजय कुमार की 13 वर्षीय बेटी बुधवार की सुबह झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार आयी. अरगोड़ा से हरमू की ओर रुके और विजय कुमार की बेटी का अपहरण कर लिया।

अपहरणकर्ता अनिल कुमार सिंह नाम का शख्स है, जो बीजेपी कार्यालय हरमू में काम करता है. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि फिलहाल नाबालिग लड़की आसनसोल में है. अनुरोध है कि अनिल कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाये और लड़की को बरामद किया जाये