झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम जारी है. वहीं पहली लिस्ट जो जारी हुई है, उसमें कई दिग्गजों के नाम हैं. जेएमएम से भाजपा में शामिल सीता सोरेन,चंपाई सोरेन और उनके बेटे बाबूलाल सोरेन पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए टिकट दिया है।
खरसांवा- सोनाराम बोदरा
तोरपा- कोचे मुंडा
खूंटी-नीलकंठ सिंह मुंडा
खिजरी-रामकुमार पाहन
धनवार- बाबूलाल मरांडी
रांची- सीपी सिंह
हटिया-नवीन जायसवाल
कांके-जीतू चरण राम
मांडर- सन्नी टोप्पो
सिसई-अरूण उरांव
गुमला- सुदर्शन भगत
विशुनपुर- समीर उरांव
सिमडेगा- श्रद्धानंद बेसरा
कोलेबिरा- सुजान जोजो
मनिका- हरेकृष्ण सिंह
लातेहार-प्रकाश राम
पांकी- शिवपूजन मेहता
डालट्नगंज- आलोक चौरसिया
विश्रामपुर- रामचंद्र चंद्रवंशी
छत्तरपुर- पुष्पा भुईंया
हुसैनाबाद- कमलेश सिंह
गढवा- सत्येंद्र तिवारी
भावनाथपुर- भानू प्रताप शाही