भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को राजमहल कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिले के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में सुबह 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक आनंद ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दोपहर एक बजे से पाकुड़ जिले के महेशपुर स्थित कल्याण छात्रावास मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
