भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर कि ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतापूर्ण 09 वर्ष के कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने को लेकर झारखंड की प्रसिद्ध नाट्य संस्था “नाट्यलय ” के युवा कलाकारों के साथ टिफिन बैठक का आयोजन किया गया।
बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में कला एव खेल को बढावा दे रहें है। इस अवसर पर झारखंड के तत्कालीन समय में कलाकारों की दुर्दसा को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलाकारों ने राज्य सरकार की खामियों को सबके सामने रखा। झारखंड कलाकारों का गढ़ है। यहां के कलाकार अपनी मेहनत एवं लगन से देश विदेश में अपना नाम रोशन कर रहें हैं। इस अवसर पर झारखंड के कलाकारों ने कई मुद्दे को भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन पासवान , तरुण दास ,साई कृपा के निदेशक गोपाल सिंह जी के सामने रखा ।
कलाकारों ने कहा झारखंड में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के तहत पतरातु में भी भव्य फिल्म सिटी का निर्माण हो ।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली के तर्ज पर झारखंड स्कूल ऑफ ड्रामा की स्थापना हो ।
राज्य सरकार के द्वारा थिएटर आर्टिस्ट के लिए भव्य थिएटर ऑडिटोरियम का निर्माण हो , झारखंड में कला संस्कृति एवम खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कला एवम खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना हो , झारखंड के कलाकारों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जाए ।
राज्य सरकार के द्वारा कलाकारों के सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाए , आदि कई गंभीर मुद्दों पर परिचर्चा हुई , आने वाले दिनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवम खेल प्रकोष्ठ के बैनर तले झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी से मिलकर कलाकार अपनी भावनाओं को उनके सामने रखेगा , इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशाशन और गरीब कल्याण के कई योजनाओं को कलाकारों के सामने रखा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आयुषी भद्रा , रौशन शर्मा , सुकांत ठाकुर , आरुषि, आराध्या आनंद , आकृति, समायरा , नेहा, अनुष्का भद्रा, तन्वी बरदियार, अंकिता केरकट्टा , आराध्या पवार, बादल साहू, नितेश कुमार , सक्षम , साक्षी प्रिया एवम अन्य मौजूद रहे ।
यह जानकारी अमन ने दी।