बीजेपी युवा मोर्चा शुक्रवार को राजधानी में युवा आक्रोश रैली निकालेगा. राज्य भर से युवा राजधानी के मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. युवा और बीजेपी नेता मोरहाबादी से सीएम आवास तक मार्च करेंगे. वहीं, इसके जवाब में झामुमो भी 23 अगस्त को रांची समेत सभी 24 जिलों में झारखंडी अधिकार मार्च आयोजित करेगा. रांची में यह मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक और फिर उपायुक्त कार्यालय तक जायेगा. रैली और मार्च के चलते शुक्रवार को राजधानी में अव्यवस्था रह सकती है। रातू रोड से कांके, मोरहाबादी, बोडया, चिरौंदी इलाके की ओर जाने वालों को परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही अल्बर्ट एक्का चौक से डीसी ऑफिस तक जाम भी लग सकता है. इसके चलते लगभग पूरे शहर में यातायात बाधित रहने की आशंका है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा:-
सीएम आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. चार आईपीएस, आठ डीएसपी समेत बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं. रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, जैप-10 की महिला बटालियन, इको, आईटीबीपी, लाठी पार्टी की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे, वीडियोग्राफी, वॉटर कैनन, आंसू और मिर्च गैस, रबर बुलेट और वज्रवाहन तैनात किए गए हैं। सीएम आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. आक्रोश रैली को देखते हुए प्रमंडलीय आईजी अखिलेश झा, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया. जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के 500 मीटर के दायरे (मैदान को छोड़कर) में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।