झारखंड में बालू की बढ़ी कीमतों को लेकर BJP का अनोखा प्रदर्शन, विधानसभा के अंदर 1000 रुपये किलो बेचने लगे बालू

Spread the love

झारखंड में बालू की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक तराजू लेकर सीढ़ियों पर बैठ गए और रेत बेचने लगे. विधानसभा से निलंबित विधायकों ने 1000 रुपये किलो बालू बेचकर किया प्रदर्शन।


पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता सिर पर बालू रखकर बेच रहे थे तो कोडरमा की बीजेपी विधायक नीरा यादव तराजू से तौलकर बालू बेचने लगीं. कोई भाजपाई नकद देकर रेत खरीद रहा था तो कोई कर्ज लेकर रेत खरीदने लगा। पांकी विधायक लगातार आवाज उठाते रहे कि बालू ले लो, पलामू-गढ़वा का बालू 1000 रुपये किलो ले लो, मिथिलेश ठाकुर के आदमी को पैसा देना पड़ा, नदी में बाढ़ आ गयी, भाड़ा देना पड़ा, इसलिए 1000 रुपये में बालू बेच रहे हैं. प्रति किग्रा. . पलामू-गढ़वा में इससे महंगा बालू बिक रहा है. वहीं विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में बालू इतना महंगा हो गया है कि गरीब आदमी कहां से बालू खरीद पायेगा, हम राज्य की हकीकत बता रहे हैं।



इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बालू की बढ़ी कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के जो गरीब लोग इनकम टैक्स नहीं भरते हैं, उन्हें राज्य सरकार मुफ्त में बालू देगी, ताकि वे निर्माण कर सकें. उनके घर। अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे गरीबों के मकानों पर महंगी रेत का असर पड़ रहा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गरीबों को राहत देने की घोषणा की थी. इसके बाद भी शुक्रवार को विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया

Leave a Reply