झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता समाजसेवी कुमार हर्ष ने कहा की सेवा कार्य करने से ही समाज और संस्कृति बच सकती है , सेवा के आड़ में धर्मांतरण गलत है और धर्मांतरण के खिलाफ समाज सदैव तत्पर रहें लोग अपनी देवी मन्डई , सरना ,मसना ,हरगड़ी जतरा जैसे धरोहर को बचाऐ रखना जरूरी है। हमारे संज्ञान में अगर ऐसे विषय आता है तो मैं उसे न्यायपालिका तक उठाने का कार्य करूंगा ।

इस दौरान सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया , वहीं युवा प्रदेश संयोजक सन्नी उरांव ने कहा कि अपने हक अधिकार को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच लगातार समाज के लिए कार्य कर रहा है ,कार्यक्रम का अध्यक्षता जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश सहसंयोजक हिन्दुवा उरांव ने किया जतरी उरांव , महादेव उरांव , बिरसा उरांव , नगड़ी प्रखंड संयोजक विकास उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
