बोकारो डीआइजी सुरेंद्र झा ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ का किया निरीक्षण

Spread the love

बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ का निरीक्षण किया. डीआइजी में नेतृत्व में बोकारो जिला के सुदूर नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के  जरकुंडा, बड़की चिदरी, चिलैयाटॉड़, करमो, करीखुर्द, तिसरी, कुर्कनालो, लोधी, दानरा, चुट्टे, राजडेरवा, बनचतरा, झुमरा पहाड़ से सटे ग्रामों में पड़ने वाले चुनाव बुथों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश, सीआरपीफ कमांडेंट राजीव रंजन और डीएसपी बीएन सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल पुलिया की चेकिंग की गई:-

सुरक्षा बलों के रहने का स्थल, एरिया डोमिनेशन और रास्तो की डीमाईनिंग किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल पुलिया की चेकिंग की गई. ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव, भयमुक्त वातावरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामिणों से वोट डालने की अपील की गई. नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुल 25 बुथों का निरीक्षण किया गया. सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सूदरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत पदाधिकारी और जवानों के मनोबल को बढ़ाते हुए सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया और लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जवानों को उत्साहित कियें।

Leave a Reply