15 हजार की ब्रेस्ट कैंसर की जांच अब 2000 में होगी सदर अस्पताल में।

Spread the love

रांची के सदर अस्पताल में अब महिलाओं के लिए एक नई पहल की गई है जिसके लिए रविवार को “वीनस डीआरवी प्लस” डिजिटल मैमोग्राफी मशीन की शुरुआत की गई है एवं यह मशीन रोटरी क्लब ऑफ रांची द्वारा दान की गई है। मशीन की कीमत 45 लाख रुपए है। इसका उद्घाटन रोटेरियन बिपिन चाचन, शिल्पी चाचन,सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार व अन्य गणमान्य लोगों ने किया।




रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट “आरोग्यम- बॉटलिंग ब्रेस्ट कैंसर” के द्वारा एक ऐसी मशीन लगाई गई है कि महिलाओं को सिर्फ 1100 रुपए में अब जांच की सुविधा मिलेगी एवं बीपीएल और आयुष्मान कार्डधारी महिलाओं को सेवा पूरी तरह निःशुल्क मिलेगी।

Leave a Reply