आज सुबह 4:00 बजे रांची के रिम्स में राष्ट्रीय जनता दल युवा के राष्ट्रीय महासचिव सह उड़ीसा प्रभारी और तेज तर्रार पत्रकार सह नेता विशु विशाल यादव का अचानक तबीयत खराब होने से निधन हो गया ।

राजद के सोशल मीडिया प्रभारी अंजल किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार जनों को सहनशक्ति प्रदान करें।
वही रजत के प्रवक्ता मनोज यादव ने बताया है की अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हम सब के प्यारे सब के अजीज ,युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह उड़ीसा के प्रभारी तेज तर्रार युवा नेता विशु विशाल जी हम सब के बीच नहीं रहे।
उनके असामयिक निधन से पूरा राजद परिवार मर्माहत और दुखी है।हम सब ने एक तेज तर्रार और युवा नेता खो दिया।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख के विकट क्षण में ईश्वर उनके समस्त परिवार को एवं चाहने वालों को दुख सहने की शक्ति दें।
उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव,प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव,झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घुरन राम,राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह उपाध्यक्ष कल्पना देवी,श्यामदास सिंह, अनीता यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार,युवा अध्यक्ष रंजन यादव, रामकुमार यादव, हरदेव साहू,घनश्याम चौधरी, चंद्रशेखर भगत, साहिल साहनी,बिनोद भोक्ता सहित समस्त राजद परिवार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोगो ने एक युवा नेता खो दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं। पूरा राजद परिवार उनके परिवार के साथ है।परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और दुखी परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।