बिल्डर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. यह घटना गुरुवार की सुबह जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू में हुई है. जहां नीरज सहाय नाम के एक बिल्डर ने पिस्टल से खुद को गोली मार लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बिल्डर नीरज ने किस वजह से खुद को गोली मारी है, अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है ,लेकिन बताया जा रहा है कि कारोबार में नुकसान के वजह से नीरज पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि बिल्डर ने खुद को गोली मार लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
