गोमिया विधानसभा से योगेंद्र महतो को मंत्री पद की मांग को लेकर व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश सेठी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री आवास।
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब सरकार बनी है तो गोमिया विधानसभा में जीत मिली है। अगर मंत्री पद योगेंद्र महतो को मिलता है तो बोकारो जिला और गोमिया विधानसभा के साथ-साथ पूरे झारखंड की चौमुखी विकास का कार्य किया जाएगा वह ऐसे शख्स है जो सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक जनता के बीच खड़े रहते हैं उनके मंत्रिमंडल में आने से जनता की समस्याओं का निदान ज्यादा से ज्यादा हो पाएगा।
इस मौके पर व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश सेठी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भी सौंपा।