सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद गांडेय विधानसभा का उपचुनाव होगा या नहीं इस विषय पर चर्चा का बाजार गर्म है।
कुछ फैक्ट्स को जाने समझें की उपचुनाव कब और किन परिस्थितियों में होता है।
हेमंत सोरेन ने भले ही 29 दिसंबर 2019 को CM पद की शपथ ली हो लेकिन झारखंड की पांचवीं विधानसभा का गठन 6 जनवरी 2020 को हुआ और इस लिहाज से विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा होगा।
31 दिसंबर को डॉ सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और स्वीकृत हुआ, मतलब एक साल 5 दिन का वक्त बचा हुआ है।
इसलिए 31 दिसंबर के छह माह के अंदर मतलब 1 जुलाई से पहले गांडेय में उपचुनाव का होना तय है।
अगर ये वक्त एक साल से कम का होता तो उपचुनाव किसी भी परिस्थिति में नहीं हो सकता था।