लगभग पांच साल के इंतजार के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता कानून को लेकर बड़ी घोषणा की है। आज से ही देश में समान नागरिक संहिता (CAA) को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद अब भारत के तीन पड़ोसी देशों के गैर मुस्लिम वर्ग के लोगों को भारत में नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है।

सिटीजन एमेंडमेंट एक्ट (CAA ) को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे साथ ही यह देशभर में लागू हो गया है. इससे दूसरे देशों में रह रहे गैर मुस्लिम शरणार्थियों को लाभ होगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान , बांग्लादेश समेत अन्य पड़ोसी देशों में रहने वाले तमाम गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को इसका लाभ मिलेगा जो भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं. बता दें कि पांच साल पहले ही संसद और राष्ट्रपति ने इसे लेकर मंजूरी दे दी थी।लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई थी।
