झारखंड की चंपई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार फिलहाल टल गया है. सरकार कैबिनेट विस्तार के लिए कांग्रेस कोटे से एक मंत्री के नाम का इंतजार कर रही है. कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई संदेश नहीं आया है. बुधवार को कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई. कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि 27 जून तक नाम तय कर लिया जाएगा. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व फिलहाल व्यस्त है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव और संसद सत्र को लेकर समीक्षा बैठक को लेकर नेताओं की व्यस्तता बढ़ गई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली में डटे हुए हैं।

जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा:-
कैबिनेट विस्तार के सवाल पर सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि यह गठबंधन का मामला है. इसका विस्तार कब होगा इसके बारे में हम जल्द ही संदेश देंगे।