सोमवार की दोपहर 12:30 बजे रांची-पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के पास बाइक सवार तीन अपराधियों में से दो ने आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी की फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिये. साथ ही लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद मंगलवार की दोपहर रांची रेंज के डीआइजी अनुप बिरथरे मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, साथ ही जांच टीम को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20,000 रुपये का इनाम मिलेगा:-
एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सो ने अपराधी की फोटो जारी कर उस पर इनाम की घोषणा की है. जो भी व्यक्ति पुलिस को अपराधी के बारे में जानकारी देगा उसे 20,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबरों पर पुलिस को सूचना दें:-
रांची एसएसपी: 9431706136
सिटी एसपी: 9431706137
कोतवाली डीएसपी: 943177077