झारखंड के पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, सब पोस्ट मास्टर 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love

रांची से पहुंची सीबीआई की टीम ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस में छापेमारी कर सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मनोहरपुर पहुंची। टीम ने पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ आरोपी के आवास पर भी छापा मारा। दोनों स्थानों से जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए। इसके बाद रात करीब 12 बजे टीम आरोपी को लेकर रांची रवाना हो गई।


यह कार्रवाई पोस्ट ऑफिस के एजेंट सोनू हरलालका की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने सब पोस्ट मास्टर पर कमीशन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सोनू पोस्ट ऑफिस का एजेंट है और खातों तथा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलने का कार्य करता है, जिसके एवज में उसे कमीशन प्राप्त होता है। सोनू के अनुसार, सब पोस्ट मास्टर एक महीने से उसे 20 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहे थे और इनकार करने पर परेशान कर रहे थे। मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करते हुए, उन्होंने 4 जुलाई को सीबीआई को इसकी शिकायत की थी।

Leave a Reply