केन्द्रीय सरना सम्मिति ने आज सरना स्थल सिरमटोली में दिशोम गुरू शिबू सोरेन की लंबी आयु और जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने के लिए पाहन के द्वारा प्रर्थना सभा की साथ ही सरना माँ और धरमेश बाबा से जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।



शिबू सोरेन का बर्तमान में दिल्ली स्थित्त सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौके पर केंन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि सिरमटोली सरना स्थल पर समिति के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कर शिबू सोरेन के लिए स्वास्थ्य होने की कामना की गई। अजय तिर्की ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड की पहचान है, जिन्होंने राज्य गठन से लेकर राज्य अलग होने तक आंदोलन किया। जमींदारों और सूदखोरों के विरुद्ध इंकलाब बुलंद किया था।

आज भी झारखंड में शिबू सोरेन भगवान की तरह पूजे जाते हैं। जल जगंल, जमीन की लड़ाई लड़ी। वह आदिबासी समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत और स्वाभिम्मान के प्रतीक हैं। इस मौके पर रुपचंद तिर्की, नवनीत उंराव, अजय कच्छप, बबलू उराव, बाहा तिग्गा, आशुतोष कुमार, अजीत उरांव, मनोज उरांव, शिवराम उरांव, सुमित्रा परमेश्वर उरांव आदि शामिल थे।
