
केंद्रीय सरना समिति की बैठक आज रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय (13 RIT बिल्डिंग, कचहरी परिसर) में केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति का विस्तार किया गया तथा कुर्मी आंदोलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में 17 अक्टूबर को प्रभात तारा मैदान में होने वाली आदिवासी हुंकार महारैली का समर्थन किया गया। इसी क्रम में जिला स्तरीय समिति का विस्तार किया गया, जिसमें रामगढ़ जिला अध्यक्ष शिवकुमार मुंडा, बोकारो जिला अध्यक्ष विनय मुर्मू तथा बोकारो जिला सचिव रमेश कुमार हेंब्रोम को नियुक्त किया गया।

बैठक में शामिल नए पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि लोग अब अपने हक और अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहे हैं और पूरे झारखंड में कुर्मी आंदोलन की लहर चल रही है।
निशा भगत ने कहा कि महारैली में बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा समेत विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। बैठक में सत्यनारायण लकड़ा, अमर तिर्की, ललित कच्छप, संजय तिर्की, भुवनेश्वर लोहार, विनय उरांव, प्रमोद एक्का, नीरा टोप्पो, सुखवारो उरांव, ज्योत्सना भगत, गड्डी उरांव समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
