आदिवासी मसीहा बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर केंद्रीय सरना समिति ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रांची। केंद्रीय सरना समिति ने बुधवार को झारखंड के आदिवासी समाज के मसीहा बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हरमू बाईपास रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक पर समिति के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके गौरवपूर्ण योगदान को याद किया।
इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने आदिवासी समाज को शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा, आदिवासी भाषा और संस्कृति के संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में रखा।

अजय तिर्की ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने विकास के साथ परंपरा के समन्वय का संदेश दिया। उनकी विचारधारा आज भी हमें प्रेरित करती है कि अधिकार और सम्मान की लड़ाई शिक्षा, एकता और संघर्ष के बल पर जीती जाती है।
कार्यक्रम में बबलू उरांव, अरविन बखला, विजय कच्छप, मुन्ना उरांव, कृष्णा लोहरा, राकेश बड़ाइक समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply