सरहुल पूजा महोत्सव पर दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित किया जाये-केंद्रीय सरना समिति

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल सरहुल पूजा महोत्सव को लेकर प्रोजेक्ट भवन धुर्वा रांची में कला संस्कृति विभाग एवं कार्मिक विभाग के सचिव से मिलकर सरहुल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर एवं सरहुल पूजा महोत्सव में दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव तीन दिनों का होता है प्रत्येक वर्ष चैत्र द्वितीय शुक्ल पक्ष को उपवास एवं केकड़ा मछली पकड़ना का परम्परा  होता है ।

चैत तृतीय शुक्ल पक्ष सरहुल पूजा एवं शोभा यात्रा निकाली जाती है  चैत शुक्ल पक्ष चतुर्थी को फूलखोंसी कार्यक्रम होता है उन्होंने कहा कि इस वर्ष 10 अप्रैल को उपवास एवं केकड़ा मछली पकड़ना 11 अप्रैल को पूजा एवं सरहुल शोभायात्रा 12 अप्रैल को फूलखोंसी कार्यक्रम होगा, सरहुल मनाने के लिए देश प्रदेश से लोग अपने गांव घर आते हैं परंतु छुट्टी कम होने के कारण लोग ठीक ढंग से पर्व नहीं मना पाते इसलिए सरकार से मांग है कि सरहुल में दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित करें ताकि लोग हर्षोल्लास के साथ सरहुल मना सके मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सहायक तिर्की अंतु तिर्की  सोहन कच्छप  पंचम तिर्की  विनय उरांव एवं  अन्य शामिल थे।

Leave a Reply