सरहुल पुजा को आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए घर घर सरना झण्डा लगाएं-केंद्रीय सरना समिति

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति केन्द्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में सरना झण्डा लगाया गया केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पुजा को आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए लोग जुट जाए ,घर घर सरना झण्डा लगाएं, सरना स्थल एवं अखड़ा स्थल  की साफ सफाई करें घर आंगन में आकर्षक विद्युत सज्जा करें उन्होंने कहा कि सरहुल पूजा से पहले नए फल फूल सब्जी आदि का प्रयोग ना करें सरना में पहान पुजार अपने गांव मौजा की रूढ़िवादी परंपरा अनुसार  मुर्गी चेंगना आदि की बलि देकर पुजा पाठ करें  सरहुल शोभा यात्रा में पारंपरिक ढोल नगाड़ा  के साथ शामिल हो ,डीजे बजा का प्रयोग से बचें,  पुरुष धोती गंजी एवं महिलाएं लाल पाड साड़ी पहनकर शोभायात्रा में शामिल हो, मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का महिला शाखा के अध्यक्ष श्रीमती नीरा टोप्पो उषा खलखो  अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव जादो उरांव , विनय उरांव पंचम तिर्की, सहाय तिर्की बना मुंडा नीरज, दीपक एवं अन्य शामिल थे ।

Leave a Reply