नवीन सरना आदिवासी हॉस्टल खाली कराने को लेकर पुलिस और छात्रों में विवाद के बाद केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में नवीन हॉस्टल जमीन के वंशज सोहन गाड़ी ने रांची के उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

साथ ही जमीन के दस्तावेज दे कर उच्च जांच करने की अपील की। सोहन गाड़ी ने उपायुक्त को बताया कि बिशु उंराव के द्वारा जमीन का फर्जी पेपर एंव वंशावली का गलत दुरुपयोग कर मालिकाना हक जताना चाह रहा है।


वहीं सोहन गाड़ी ने रांची उपायुक्त से अनुरोध किया है कि असली जमीन मालिक को दखलदानी हो साथ ही इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच कर असली वंशावली की पहचान हो। इस मामले को रांची उपायुक्त मंजू नाथ ने कहा कि इस जमीन मामले पर हमलोग कानूनी सलाह ले रहे हैं।
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अजय तिर्की ने कहा कि फर्जी तरीके से खतियान का वंशावली बना हैं।

फर्जी दस्तावेज देकर न्यायालय में पेश कर जमीन हथियाने का प्रयोस कर रहा है। उन्होंने कहा रांची के उपायुक्त मंजू नाथ से अपील की है कि जो छात्र नवीन आदिवासी हॉस्टल में रह रहे हैं।
उनका कहना है कि बिना किसी ठोस वैकल्पिक व्यवस्था के छात्रों को हॉस्टल से निकालना अन्यायपूर्ण है। जबतक न्यायालय का सही फैसला नहीं आ जाता तब तक छात्रों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। मौके पर रुपचंद तिर्की, प्रकाश हंस, मुन्ना उंराव, अभिषेक, सचिन, नसीम आदि लोग उपस्थित थे।