सरना स्थलों की साफ सफाई एवं तैयारी की जानकारी ली-केंद्रीय सरना समिति

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर रांची जिला के गांव मौजा के विभिन्न सरना स्थलों का दौरा कर सरना स्थलों की साफ सफाई एवं तैयारी की जानकारी ली केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि  सरहुल पूजा नजदीक है जिसको लेकर समाज के लोग अपने गांव मौजा के सरना स्थल अखाड़ा स्थल की साफ सफाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरलहु शोभा यात्रा को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए लोगों से अपील किया है की सरहुल शोभायात्रा में नशा पान करके भाग ना ले पुरुष धोती गंजी एवं महिलाएं लाल पाड़ साड़ी पहनकर शोभायात्रा में शामिल हो पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर आदि से नृत्य संगीत करें डीजे बाजा का प्रयोग करने से बचे उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि सरहुल शोभा यात्रा के दिन शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित करें, सरहुल शोभायात्रा के दिन पूर्णतः शराबबंदी किया जाए ,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ,शोभायात्रा में ड्रोन कैमरा से निगरानी किया जाए ,जगह-जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किया जाए ,मौके पर केंद्रीय सरना समिति की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का साहय तिर्की सोहन कच्छप सुरेंद्र कच्छप करमा उरांव सतीश पांडे एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply