केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर रांची जिला के गांव मौजा के विभिन्न सरना स्थलों का दौरा कर सरना स्थलों की साफ सफाई एवं तैयारी की जानकारी ली केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पूजा नजदीक है जिसको लेकर समाज के लोग अपने गांव मौजा के सरना स्थल अखाड़ा स्थल की साफ सफाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरलहु शोभा यात्रा को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए लोगों से अपील किया है की सरहुल शोभायात्रा में नशा पान करके भाग ना ले पुरुष धोती गंजी एवं महिलाएं लाल पाड़ साड़ी पहनकर शोभायात्रा में शामिल हो पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर आदि से नृत्य संगीत करें डीजे बाजा का प्रयोग करने से बचे उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि सरहुल शोभा यात्रा के दिन शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित करें, सरहुल शोभायात्रा के दिन पूर्णतः शराबबंदी किया जाए ,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ,शोभायात्रा में ड्रोन कैमरा से निगरानी किया जाए ,जगह-जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किया जाए ,मौके पर केंद्रीय सरना समिति की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का साहय तिर्की सोहन कच्छप सुरेंद्र कच्छप करमा उरांव सतीश पांडे एवं अन्य शामिल थे।
