
केंद्रीय सरना समिति के कन्द्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में ईसाई मिशनरियों द्वारा डिबडीह अखाड़ा स्थल का चाहर दिवारी तोड़ने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि धर्मांतरित ईसाइयों द्वारा हमेशा से सरना समाज की संस्कृति परंपरा आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है डिबडीह अखाड़ा स्थल को धर्मांतरित ईसाइयों के द्वारा चाहरदीवारी को तोड़कर सरना विरोधी होने का प्रमाण दिया है इसी तरह चांद गांव में भोले भाले आदिवासियों को बहला फुसलाकर चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है तीन टांगर चैनपुर स्थित सरना स्थल में ग्रोटो बनाकर सरना स्थल को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तरह सरना साड़ी सरना गमछा जो सरना समाज का पहचान है पहनकर चर्च जा रहे हैं चर्च में करम गाडकर करम देव का अपमान कर रहे हैं केंद्रीय सरना समिति डिलिस्टीगं की मांग को लेकर 20 दिसंबर 2025 को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि आज सरना इसाई भाई-भाई करने वाले सरना समाज के रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति को हंसिए में धकेल दिए मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहार महासचिव संजय तिर्की प्रवक्ता एंजेल लकड़ा उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का पंचम तिर्की विनय उरांव सोहन कच्छप एवं अन्य शामिल थे