हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद बुधवार को इंडी गठबंधन की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को दोबारा झारखंड का सीएम बनाने का फैसला लिया गया. जिसके बाद चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. वहीं, हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे।

राजभवन से चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन एक साथ निकले. दोनों ने मीडिया को संबोधित किया. हालांकि, हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने कहा कि सब कुछ स्पष्ट है और जो भी होगा, सबको बताएं. इस समय कुछ भी कहने का समय नहीं है. वहीं चंपई सोरेन ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है और हेमंत सोरेन अगले सीएम होंगे. कहा कि हेमंत की अनुपस्थिति में उन्होंने अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया. अब राजभवन से बुलावे का इंतजार है, ताकि हेमंत सोरेन फिर से सीएम पद से इस्तीफा दे सकें।

इससे पहले कांके रोड स्थित सीएम आवास में इंडिया एलायंस के सभी विधायकों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।
