मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पैतृक मैपिंग की समीक्षा बैठक की

Spread the love

रांची, 30 अक्टूबर 2025। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने राज्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को न्यूनतम दस्तावेज़ प्रस्तुत करने पड़े, इसके लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की ‘पैतृक मैपिंग’ का कार्य त्रुटिरहित और तेज़ी से पूरा किया जाए।

निर्वाचन सदन में आयोजित समीक्षा सह प्रशिक्षण बैठक में श्री के. रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और हेल्प डेस्क मैनेजरों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य गहन पुनरीक्षण की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि—

ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर और

शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर
विशेष कैंप आयोजित किए जाएँ।

इन कैंपों में संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान सूची तक मतदाताओं का भौतिक सत्यापन और डिजिटल मैपिंग सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बीएलओ ऐप पर सभी श्रेणी के मतदाताओं का डेटा शत-प्रतिशत दर्ज होना चाहिए ताकि गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए त्रुटिरहित डेटा उपलब्ध हो सके।

श्री के. रवि कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि कैंप स्थलों पर हाई-स्पीड इंटरनेट और पर्याप्त कंप्यूटर ऑपरेटरों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने ECINET प्लेटफॉर्म पर “Book a Call with BLO” सुविधा की समीक्षा करते हुए कहा कि यह मतदाताओं के लिए अपने बीएलओ से सीधे संपर्क करने की ऑनलाइन व्यवस्था है, परंतु राज्य में इसका रिस्पॉन्स अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस सुविधा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने और प्राप्त कॉल्स पर त्वरित प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और हेल्प डेस्क मैनेजर ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।



📍मुख्य बिंदु:

पंचायत और वार्ड स्तर पर विशेष कैंप होंगे

वर्ष 2003 की मतदाता सूची से पैतृक मैपिंग

बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत डिजिटल डेटा एंट्री

“Book a Call with BLO” सुविधा के प्रचार पर जोर

Leave a Reply