मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक इरफान अंसारी, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक राजेश कच्छप और विधायक भूषण बाड़ा ने की मुलाकात।

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज खूंटी के सांसद श्री कालीचरण मुंडा, विधायक श्री इरफान अंसारी, विधायक श्री नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक श्री राजेश कच्छप और विधायक श्री भूषण बाड़ा ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री  को अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं से  अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और उसके समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर श्रीमती शबाना खातून, श्री शशि भूषण राय और मौलाना मदनी साहब भी मौजूद थे।

Leave a Reply