
झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर से दैनिक जागरण द्वारा आयोजित “झारखंड जागरण गौरव यात्रा” रथ को मशाल जलाकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ राज्य के सभी जिलों का भ्रमण करेगा और युवाओं के माध्यम से “युवा झारखंड” की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दैनिक जागरण परिवार को राज्य के विकास में योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य ने गठन के बाद से अब तक अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यह यात्रा झारखंड की जनता के उत्साह और विचारों को जानने का अवसर देगी।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री पारितोष झा, श्री शशि शेखर, श्री प्रदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।









