
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन आज रांची के पी.पी. कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुनानक जयंती के अवसर पर आयोजित 556वें “प्रकाश उत्सव” में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक राज्यवासियों के सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने सिख समुदाय सहित समस्त झारखंडवासियों को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रकाश उत्सव” समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रतीक है। गुरुनानक देव जी ने मानवता, एकता और भाईचारे का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि —
> “एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ना ही सबसे बड़ी ताकत है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानक देव जी सिर्फ सिख समाज के नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके आदर्शों और विचारों पर चलकर ही सशक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है।
कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट श्री रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड रांची के सचिव श्री गगनदीप सिंह सेठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस शुभ अवसर पर सभी आयोजनकर्ताओं और सिख समाज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।














