ED के 3 समन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही हाजिर होंगे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।

Spread the love

G20 के डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साझा की तस्वीरे ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 सितंबर को मिले तीसरे समन पर भी ED ऑफिस नहीं पहुंचे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर रेट पिटीशन के फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए ED कार्यालय में हाजिर होने के मुद्दे पर फैसला लेने का विचार किया है।

मुख्यमंत्री की ओर से 9 सितंबर को इससे संबंधित लिखित सूचना ED कार्यालय को भेजी गई।

मुख्यमंत्री के इस पत्र के बाद ED ने आगे की कार्रवाई पर तत्काल कोई फैसला नहीं किया है।

जमीन खरीद बिक्री मामले में मुख्यमंत्री को तीसरा समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था हालांकि मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ED दफ्तर नहीं गए।

वह जी20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए।

बता दे कि उनके साथ पिता JMM सुप्रिमो सांसद शिबू सोरेन भी दिल्ली गए हैं उन्होंने ED को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए हाजिर होने से इनकार किया उनकी ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ED के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है वह सुप्रीम कोर्ट में डायरेक्ट याचिका पर कोर्ट के फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए हाजिर होने के मुद्दे पर विचार कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने जमीन मामले में पूछताछ के लिए जारी पहले समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उसे वापस लेने का अनुरोध ED से किया था साथ ही समन वापस नहीं लेने की स्थिति में कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी।

लेकिन ED ने समन वापस लेने से इनकार करते हुए दूसरे समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर ED की कार्रवाई को चुनौती दी थी। साथ ही न्यायालय से समन को स्थगित करने या पीड़क कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देने का अनुरोध किया लेकिन पिटीशन की शीघ्र सुनवाई के लिए कोर्ट से अनुरोध नहीं किए जाने की वजह से ED ने तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को फिर से हाजिर होने का निर्देश दिया था।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या ED 4 समन जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जारी करने जा रही है। या मामला सुप्रीम कोर्ट से कुछ फैसला आएगा।

Leave a Reply